*समर कैरम लीग रैंकिंग टूर्नामेंट छठां दिन*
वाराणसी / वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में इंग्लिश लाइन स्थित *चंद्रा त्रिपाठी क्रीडा कक्ष *में चल रही *समर कैरम रैंकिंग लीग प्रतियोगिता * के अंतर्गत आज छठवें दिन *खेले गए महिला वर्ग के मैचों में नामांकित खिलाड़ियों की जीत का सिलसिला लगातार कायम रहा। जिसमें ऋतंभरा लगातार चौथी जीत के साथ अपने ग्रुप में अपने आप को शीर्षास्थ बनाए रखा तो वहीं दूसरी नामांकित खिलाड़ी अंजलि केसरी और कामना गुप्ता भी लगातार तीसरी जीत के साथ अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर बनी रही, जबकि सौम्या ने दूसरी जीत के साथ अपनी आशा को जीवित रखा तो ही रिशशिता केशरी और आर्या यादव केवल एक-एक मैच जीतने में सफल हो सकीं ।
आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =
रितम्भरा ने क्रमशः सौम्या यादव को 17 =10 ,25= 7 ,अंजली गुप्ता को 25 =5 14 =6 से और दीपावली यादव को 25 =10, 25= 8 से पराजित किया तो वही अंजलि केसरी ने रिशिता केशरी को 25= 10, 25 =5 और हरियाली सिंह को 25= 8, और 25 11 से हराया जबकि कामना गुप्ता ने रिशिता केसरी को 25= 16, 25 =7 से और रेणुका राय को 25=8 25=7 से पराजित करके तीसरी जीत दर्ज किया वहीं सौम्या यादव ने आर्या यादव को 25 =13, 16 =13 से और रिशिता केशरी ने रेणुका राय को 25=11,23=12 से और आर्या यादव ने अंजली गुप्ता को 23=11, 13=8 से पराजित किया ।
माचो का संचालन के रेफरी श्री रमेश वर्मा के नेतृत्व में श्री अश्विनी चक्रवात श्री प्रसाद सोनी प्रशांत कुमार संदीप यादव रवि आर्य नूरन खान और कृष्णा दयाल यादव ने किया ।