अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलिया चट्टी चौकी अंतर्गत इमलिया चट्टी नरायनपुर रोड पर स्थित अतरौली गांव के पास शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे जरगो बाध से पिकनिक मना कर लौट रहे पर्यटकों की तेज रफ्तार स्कर्पियो पलट गई जिसमें स्कार्पियो में सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गए।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी इमलिया चट्टी महेंद्र पटेल ने घायल 22 वर्षीय सुनील पटेल पुत्र रामजतन निवासी जमालपुर ,21 वर्षीय गोलू पटेल पुत्र रामजी, 22 वर्षीय राजन पटेल पुत्र हीरा 25 वर्षीय नीरज गुप्ता पुत्र पप्पू गुप्ता निवासी धारा मठना जमालपुर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजा जहां सभी का इलाज किया गया।
चौकी प्रभारी ने बताया की सभी घायल निवासी ग्राम धारा मठना जमालपुर स्कार्पियो से जरगो बाध पर पिकनिक मनाने गए थे वापस लौटते समय गाड़ी अतरौली गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई । प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सुनील पटेल को ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।