बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में किया गया भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मान

Spread the love

रेणुकूट सोनभद्र । हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट में 14 नवंबर को सायं बाल-दिवस के उपलक्ष्य में भूतपूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। भूतपूर्व छात्रों सहित विद्यालय की प्रधानाचार्या व उपप्रधानाचार्या  ने स्व0 श्री आदित्य विक्रम बिड़ला के जन्मोत्सव में उनके चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया तदुपरांत अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ से किया गया। विद्यार्थियों द्वारा गाया जाने वाला प्रेरक गीत दर्षकों को बहुत भाया। इसी क्रम में मनोरंजक खेल आयोजित किए गए, जिसने अतिथियों को खूब लुभाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डैफनी अंगर व उपप्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने  अतिथियों के रुप में पधारे भूतपूर्व विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए व प्रधानाचार्या श्रीमती डैफनी अंगर ने आदित्य बिड़ला समूह विद्यालय के सीईओ श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना के शुभकामना-संदेष को पढ़कर सुनाया।  भूतपूर्व विद्यार्थी क्रमषः मंच पर आकर अपने मुखारबिंदु से अपने अनुभवों को साझा किया और अपने इस सम्मान के लिए विद्यालय परिवार व प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम के समापन पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव ने कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से संचालन के लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। सांस्कृतिक संध्या “स्पर्ष” के इस कार्यक्रम में भूतपूर्व विद्यार्थी  सहित  पदाधिकारी, शिक्षकवृंद व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.