सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि: प्रोफेसर कीर्ति पाण्डेय

Spread the love

*शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्षा ने दिलाई छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ* 

चंदौली। हिनौता जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ कीर्ति पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने अनुदेशकों छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

तत्पश्चात प्रोफेसर पांडेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पाण्डेय ने कहा कि सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी व सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि गांधी जी ने छुआछूत, जातिवाद और महिलाओं के प्रति भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। बापू जी कहते थे कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है, जब उसमें हर किसी को समान अधिकार मिले।

प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगी भरे जीवन से छात्र छात्राओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया। शास्त्री जी के सादगी, बलिदान एवं योगदानों से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए।संस्थान के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने उ०प्र ० शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति पाण्डेय को पुष्पगच्छ देकर सम्मानित किया। अंत में प्रधानाचार्य ने आगत अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वेदप्रकाश,आयुष कुशवाहा, रोहित मौर्य, अमन त्रिपाठी सहित छात्र छात्राएं मौजूद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.