प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार प्रसार हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से आई एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एलईडी वैन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगो को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने हेतु जागरूक करेंगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।