भदोही– आज कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार एवं अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने आगामी होली एवं शब-ए-बरात पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये होलिका सुरक्षा समिति व होली बारात/जुलूस आयोजको, धर्मगुरुओं एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों, सम्भ्रान्त नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो से कहा कि दोनो त्यौहारों में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाय ताकि जनपद में गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रहे। उन्होने उपस्थित उप मजिस्ट्रेटो/पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी कल से ही अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वहॉ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि यदि कही विवाद की स्थिति हो तो उसे आपस में लोगो को बैठाकर निस्तारण कर दिया जाय। उन्होंने ने बताया कि होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में उपमजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गयी हैं।
पुलिस अधीक्षक ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि डीजे मानक का उल्लघन करने जैसे-तेज आवाज, भड़काऊ/असलील गाने व अधिक लाउडस्पीकर बजाने पर जब्तीकरण करते हुए सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। शरारती तत्वो अथवा अनाधिकृत रूप से त्यौहार में खलल डालने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन करते हुए परम्पराओं के साथ सकुशलता पूर्वक दोनों त्यौंहार मनाते हुए भदोहीवासी समासिक संस्कृति का परिचय दें। उन्होंने होली जुलूस निर्धारित मानक पर ही निकालने व होलिका दहन पूर्व निर्धारित स्थान पर ही करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि त्यौहार के अवसर पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारिया की गयी है फिर भी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो से अपील है कि वे भी शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करते हुये युवा पीढ़ी के बच्चो को भी सौहार्द पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ युवाओ के द्वारा मादक पदार्थाे का सेवन कर तेज मोटरसाइकिल चलायी जाती है जिससे दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालको का ब्रेथ अल्कोहल एनालायजर (टेस्टर) द्वारा ड्रकिंग ड्राईविंग की चेकिंग होगी। पकड़े जाने पर गाड़ी का चालान तथा सील होगा। त्यौहार के दिन शराब की दुकाने बन्द रहेगी, तथा अवैध शराब के बिक्रय, भण्डारण व दुकानों पर छापेमारी की जायेगी। सोशल मीडिया, ट्वीटर, व्हाट्सप, फेसबुक, इन्ट्राग्राम पर भ्रामक व अफवाह खबरे न प्रेषित करें, तथा संयम व धैर्य के साथ विवेकपूर्ण निर्णय लें। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सुझावों को पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुये निस्तारण का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को शान्ति व सकुशल पूर्ण करने व जनपद में शान्ति व सुरक्षा कायम रखने में पीस कमेटी के सभी सदस्य प्रशासन व पुलिस की सहयोग रूपी-ऑख, नाक, कान है। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने किसी बच्चें/व्यक्ति से होली न खेलने वाले समुदाय के व्यक्तियों व धार्मिक स्थलों पर रंग पड़ जाता है तो उसे आपसी सूझबुझ व सौहार्द सदभाव से निस्तारण करें।
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने त्यौंहार के दिन पानी सप्लाई व विद्युत सप्लाई अनवरत सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने फूड सेफ्टी आफिसर को निर्देशित किया कि त्यौंहारों के दृष्टिगत खोवा, मिठाई, नमकीन, तेल, मसालों व अन्य खाद्य पदार्थाे में मिलावट रोकने हेतु टीमें बनाकर दुकानों पर निरीक्षण किया जाए। अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं 24 घण्टे डाक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय जहॉ पर पूर्व में घटनाये हुयी हो उन मोहल्लो एवं ग्रामो में विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओ को भी प्रभावी रूप से समाधानित किया जाय जिससे कोई बड़ा विवाद न होने पाये।
बैठक में पूर्व सांसद गोरखनाथ पाण्डेय, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भदोही अशोक जायसवाल, गोपीगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता, अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सभी उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, संबंधित अधिकारीगण विभिन्न धर्मगुरूओं, होलिका सुरक्षा समिति व जुलूस आयोजक, पीस कमेटी के पदाधिकारी एवं सम्भ्रात नागरिक उपस्थित रहे।