जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया
चंदौली । स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया । परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह आयोजन हर माह की 21 तारीख को किया जाता है । आयोजन में शामिल दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक करने के साथ ही अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि स्वस्थ परिवार व स्वस्थ जीवन के लिए परिवार नियोजन बेहद जरुरी होता है।परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता बढे, इसके लिए ही हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को आयोजित “खुशहाल परिवार दिवस” के दौरान जिले में छाया 48,अन्तरा 45, माला 55, कॉपर-टी 21,महिला नसबन्दी 45, के साथ महिलाओं को सुविधा दी गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने बताया की परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने और आयोजन में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा जिले की सभी इकाइयों पर अलग से काउंटर बनाया गया, जहाँ परिवार नियोजन से संबन्धित पूर्ण जानकारी दीगई। काउंटर पर उपस्थित काउन्सलर ने परिवार नियोजन की सभी सुविधाओं की जानकारी लोगों को दी। |साथ ही परिवार नियोजन के साधनों को उनके समक्ष रखा ताकि दंपति अपनी पसंद से परिवार नियोजन की सुविधा को अपना सकें।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तीन समूहों में दंपति को चिन्हित किया जाता है । पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) यानि उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं, दूसरे समूह में नवविवाहित दंपति और तीसरे समूह में तीन या उससे अधिक बच्चों वाले योग्य दंपति को शामिल किया गया है । इन समूहों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देना और उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी नि:शुल्क साधन उपलब्ध कराया जाता है। परिवार नियोजन की इन गतिविधियों से महिलाओं के मानसिक व शरारिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, साथ ही स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज के उद्देश भी पूरा होता है।खुशहाल परिवार के आयोजन में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। इस कार्यक्रम में परिवार नियोजन संबंधी गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों सहित सभी सेवाएँ निःशुल्क प्रदान की जाती हैं ।