शराब दुकानों पर आबकारी टीम का औचक निरीक्षण मचा हड़कम्प

Spread the love

बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र में संचालित देशी विदेशी शराब दुकानों पर आबकारी टीम सोनभद्र ने सोमवार दोपहर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखीय जाँच पड़ताल के बाद शराब के नमूने भी लिए गए।आबकारी निरीक्षक रबिनन्दन सिंह ने बताया कि शराब में मिलावट की शिकायत मिली थी जिसपर यह कार्रवाई की गयी है।

 बताते चले कि बीजपुर बाजार के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी भाजपा नेता ने शराब में मिलावट की शिकायत जिला आबकारी अधिकारी से गत दिनों किया था उन्होंने शराब प्रेमियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए जाँच और कार्रवाई की मांग की थी।इसी सम्बन्ध में पहुँची टीम ने शराब के नमूने लिए और सेल्समैन को चेतावनी दी कि अगर जांच में नमूना फेल हुआ तो दुकान निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। आबकारी निरीक्षक रविनन्दन सिंह ने बताया कि आगामी पर्व के मद्देनजर यह जांच अभियान चलता रहेगा।उन्हों ने कहा कि गाँव गली मोहल्ले में मिलावटी शराब बेचने वालों की खैर नही है उन पर भी पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.