*स्वीप के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ज्ञानपुर में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई रंगोली*
भदोही /भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिलाधिकारी के मार्गदर्शन व निर्देशन में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकरी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के विभिन्न स्कूल कालेजों, कार्यालयों, संस्थाओं द्वारा मतदाता जागरूकता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। प्रभारी अधिकारी स्वीप ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकास खंड ज्ञानपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर रंगोली बनाई गई l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण ने बताया कि स्कूल के छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथिवार व रूटप्लान के अनुसार विभिन्न विभागों के समन्वय से स्कूटी रैली, मैराथन, मेहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ई-रिक्शा रैली, दिव्यांगजन रैली, आशा एएनएम, ग्राम प्रधान, कोटेदारों द्वारा साईकिल, मोटरसाइकिल रैली, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जो जनपद में शत्-प्रतिशत मतदान कराने हेतु संकल्पित है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के तीन है काम, शिक्षा, सेवा और मतदान। उन्होंने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि ‘‘देश का फार्म भरा क्या’’।