अनपरा (सोनभद्र) रेनूपावर प्राथमिक पाठशाला रेनूसागर की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर पूनम वार्ष्णेय के कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत पृथ्वी को बचाने हेतु रेनूपावर प्राथमिक पाठशाला रेनूसागर के बच्चो द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई। विद्यालय के बच्चों ने हाथ में पोस्टर एवं बैनर लेकर कॉलोनी परिसर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बिरला मार्केट रेनूसागर तक एक विशाल रैली निकाली। बच्चों द्वारा बिरला मार्केट के सभी छोटे एवं बड़े दुकानदारों को कागज के थैले वितरित किए गए तथा उनसे प्लास्टिक के थैलो का उपयोग न करने की अपील की ।सभी दुकानदारों ने बच्चों के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने की बात कही । रैली के उपरांत बच्चो व अध्यापको ने सभी सम्बोधित करते हुए कहा कि जहरीली गैस वैसे ही पृथ्वी का भी दम घोटती हैं जैसे बुखार होने पर हमें सांस लेने में दिक्कत होती है, इतना ही नहीं जैसे जैसे पृथ्वी का तापमान बढ़ता है, ठीक उसी प्रकार से पृथ्वी की मुसीबत शुरू हो जाती हैं, और ‘गलोबल वार्मिंग’ जैसी भयानक स्तिथि उत्पन्न हो जाती है । जब हम प्रदूषण फैलाते है तो वायुमंडल व जलमंडल का संतुलन बिगड़ना शुरू हो जाता है,तो आइए,हम संकल्प लें कि हम किसी भी हाल में प्लास्टिक का उपयोगनहीं करेंगे,प्रदूषण नहीं फैलाएंगें,बल्कि हम पेड़ पौधों, पशु पक्षी, जल, जंगल जमीन से प्यार करे उनकी हिफाजत करे,और तुलसी, नीम, पीपल, बरगद जैसे उपयोगी पौधे लगाएं, पेड़ से ही धरती का संतुलन बनेगा और आने वाली पीढ़ी को हम एक बेहतर भविष्य दे पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए जय श्री आर्नामेंट के प्रोपराइटर नीलकमल सोनी एवं नरेश शर्मा द्वारा सभी बच्चों में मिष्ठान्न वितरण कराया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों/ शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा।