पर्यावरण कार्यकर्ता साइकिल यात्री का हुआ शानदार स्वागत

Spread the love

देहरादून से चाकुलिया बंगाल तक की यात्रा पर निकले हैं 34 वर्षीय अंकित दास

आशा ट्रस्ट पर हुआ भव्य स्वागत

चौबेपुर, (वाराणसी) / पर्यावरण बचाने की अलख जगाने के लिए कर रहे हैं 2000 किलोमीटर की साइकिल यात्राप्रकृति संरक्षण के सन्देश को लेकर देहरादून से बंगाल में चाकुलिया तक की साइकिल यात्रा पर निकले पर्यावरण प्रेमी अंकित दास का भंदहा कला कैथी पहुंचने पर आशा ट्रस्ट परिसर में जोरदार स्वागत किया गया ।

प्रकृति और पर्यावरण पर आसन्न संकट से व्यथित होकर आम जन को सचेत करने के उद्देश्य से देहरादून निवासी 34 वर्षीय युवा अंकित दास ने दिनांक 12 सितम्बर को अपनी पर्यावरण चेतना यात्रा देहरादून से प्रारंभ की थी औसतन 50 से 60 किलोमीटर प्रतिदिन चल कर वे रविवार को वाराणसी पहुंचे  थे,  सारनाथ होते हुए केस्ते बुधवार को बिहार में प्रवेश करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि अंकित ने अपने पास स्मार्ट फोन और पैसे नही रखे हैं, जन सहयोग से ही रुकने, रहने, भोजन आदि का प्रबंध हो जाता है । अभी तक की लगभग 900 किलोमीटर की यात्रा में उन्हे किसी भी जगह रुकने और भोजन में परेशानी नही आई । अंकित पूर्व में देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी 7 यात्राएं कर चुके हैं जिसमे 3 पैदल यात्रा भी रही है ।

आशा ट्रस्ट की तरफ समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया । इस अवसर पर दीन दयाल सिंह, प्रदीप सिंह, सरोज सिंह, सुनीता, मोनी, साधना पाण्डेय, अंशिका, सारिका, नेहा कुमारी, मुस्कान, रौशनी, शब्बो, पूनम, आयुषी, राजवीर आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.