एक करोड़ की अग्रेजी शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार 

Spread the love

अहरौरा पुलिस, एस ओ जी, सर्विलांस व आबकारी की सयुक्त करवाई 

अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा पुलिस, एसओजी, सर्विलांस व आबकारी विभाग की संयुक्त  टीम ने मुखबिरो की सूचना पर वाराणसी शक्तिनगर रोड के अहरौरा सुकृत बार्डर से शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो डी सी एम ट्रक में लदा लगभग एक करोड़ रूपए का अंग्रेजी शराब पकड़ा।

प्रभारी निरीक्षक अहरौरा अमित कुमार मिश्रा ने बताया की मुखबिरों से सूचना मिली की भारी मात्रा अंग्रेजी शराब ट्रक पर लोड कर उत्तराखंड से झारखंड के गढ़वा जा रहा है जिसपर एस ओ जी की टीम निरीक्षक माधव सिंह, सर्विलांश टीम उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र द्रिवेदी के साथ वाराणसी शक्तिनगर रोड पर स्थित सुकृत बार्डर पर लग गए और वाहनों की तलाशी की जाने लगी उसी दौरान दो डीसीएम ट्रक वाराणसी की तरफ से आती दिखाई पड़ी जब दोनो वाहनों को रोककर तलाशी ली गई तो उसी दौरान शराब तस्करों द्वारा वाहन रोककर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीमों ने मौके से तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया ।

 पकड़े गये तीनों व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में अपना नाम हरपाल सिंह उर्फ सोनू, विजय पाल व प्रमोद मौर्या निवासी रामपुर बताया और पुलिस को बताया की दोनो डीसीएम ट्रक पर अवैध अंग्रेजी शराब लदा हुआ है। 

दोनो ट्रको की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त दोनो डीसीएम में कुल 1600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(SR’s नेवी क्लब ब्लू ब्लेण्डेड व्हीस्की) बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर  गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।

वाहन को  207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।थाना प्रभारी ने बताया की यह शराब उत्तराखंड से गढ़वा जा रहा था वहा एक स्थान पर ट्रक खड़ी होती फिर वहा के शराब तस्कर आते और कोड भाषा में डी सी एम चालको से बात करते सही उत्तर मिलने में शराब को चालक उनको सौप देते। ट्रक चालको का काम केवल गढ़वा तक माला पहुंचाना था।पुलिस ने पकड़े गए चालकों के पास से बरामद मोबाइल के सहारे शराब तस्करो तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.