रोजगार मेले का आयोजन 11 दिसम्बर को 

Spread the love

चन्दौली। जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि  सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 11 दिसम्बर, 2024 को राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली में रोजगार मेला / कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया जाना है। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस रोजगार मेला में विजन इण्डिया प्रा० लि० द्वारा सुब्रोस लि० कम्पनी हेतु प्रोडक्शन एसोसिएट के पद पर ट्रेनी के रूप में चयन किया जायेगा। न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट या आई०टी०आई० अनिवार्य है तथा उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिये जिसके लिए वेतन 15000 से 17000 देय होगा। इसके अतिरिक्त क्वेसकार्प, भारतीय जीवन बीमा निगम सहित अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता

*आवश्यक दस्तावेज होगें अनिवार्य*

मेले में भाग लेने वाले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आई०टी०आई० उपरोक्त ट्रेड पास अभ्यर्थी अपने सभी (मुल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा) एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.