अहरौरा, मिर्जापुर / विद्युत सब स्टेशन अहरौरा से बुधवार को 132/33 के वी से 33 के वी जमालपुर फिडर को उच्च अधिकारियों के आदेश /निर्देश पर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित किया गया ।
उक्त जानकारी अवर अभियंता पंचधारी सिंह ने देते हुए बताया की अहरौरा बिजली सब स्टेशन को मिल रहे 132 के वी बिजली से जमालपुर फीडर को सीधे सप्लाई की जाएगी। जिससे क्षेत्रवासियों को काफी तक राहत मिलेगी और सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति होती रहेंगी।