कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा प्रवन्ध समिति का चुनाव सम्पन्न 

Spread the love

चन्दौली । कमालपुर सकलडीहा विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा पर विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन पर्यवेक्षक अरुण कुमार विश्वकर्मा की देखरेख में किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से रामलाल अध्यक्ष विभा देवी उपाध्यक्ष चुनी गयी ।

इनके अतिरिक्त मराहू पाल लाल विहारी ‘ सीता राम यादव ‘ रीता ‘ गुंजन ‘चन्दा ‘ देवेन्द्र प्रताप यादव ‘ चन्दा ‘ रेशमा ‘ रिकी देवी ‘ दिनेश कुमार सदस्य चुने गए । पदेन सदस्यों में मनीषा एएनएम, विजय कुमार यादव लेखपाल, पुनीता देवी सदस्य स्थानीय प्राधिकारी और प्रधानाध्यापक डॉ० देवेन्द्र प्रताप सिंह पदेन सचिव बनाए गए ।

पर्यवेक्षक अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन दो वर्ष के लिए किया जाता है। जिसकी बैठक हर महीने के पहले बुधवार को होती है। जिस विद्यालय की प्रबन्ध समिति जितना क्रियाशील रहेगी उस विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था ‘ बच्चों की उपस्थिति अच्छी रहेगी । इस अवसर पर आरती यादव ‘ दिग्विजय नारायण सिंह ‘ संजय कुमार ‘ अपरवल ‘ हरिओम तिवारी ‘ सुनीता यादव विनोद चौधरी , मंजू देवी ‘ बृजेश यादव सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.