चुनाव प्रेक्षक ने मारूफपुर में चुनावी माहौल का किया निरीक्षण 

Spread the love

चहनियां । सकलडीहा विधान सभाँ  381 के चुनाव प्रेक्षक कैप्टन आईएएस करनैल सिंह व रिटर्निंग ऑफिसर अजय मिश्रा के द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से सकलडीहा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया ।गाजीपुर सीमा से लगे मारूफपुर में प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया । वही मारूफपुर चौकी इंचार्ज शिवमणि त्रिपाठी से कई सम्बन्धित विषयों की जानकारी किया । विधानसभा चुनाव की तैयारी पर प्रेक्षक ने कानून व्यवस्था को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की । साथ-साथ आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए भी निर्देश दिये । चुनाव की गतिविधियों को लेकर मारूफपुर क्षेत्र में निरीक्षण कर मारूफपुर पुलिस चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी से चुनाव को लेकर चर्चा किया । वहीं लगातार काम्बिंग करने व चुनाव में उपद्रव करने वालों पर निगाह रखने का निर्देश भी जारी किया । इस दौरान प्रेक्षक करनैल सिंह ने कहा कि चुनाव में आचार संहिता का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किया जाय । चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नही किया जायेगा । शांति ढंग से चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए लगातार चेकिंग होती रहेगी ।उन्होंने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने पर भी बल दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.