कैम्पोजिट विद्यालय अमोघपुर में एडुलीडर्स ने शत प्रतिशत मतदान के लिए बच्चों को किया जागरूक

Spread the love

मुगलसराय, चन्दौली  । जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह जी के निर्देशानुसार , जिला बेसिक अधिकारी की अध्यक्षता में  3 मार्च , 2022 को चंदौली जनपद के मुगलसराय विधानसभा के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय अमोघपुर, नियमताबाद चंदौली  के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडुलीडर्स ग्रुप चंदौली संयोजक निशा सिंह /सचिन सिंह सह संयोजक अरविंद सिंह जी द्वारा आगामी 07 मार्च 2022 को मतदान करने हेतु  मतदान की शपथ दिलाई गई। 
एडुलीडर्स ग्रुप संयोजक सचिन सिंह और निशा सिंह ने बच्चों से अपील किया कि वे अपने अभिभावकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। 
मौके पर प्रधानाध्यापक  सुनील कुमार सिंह,रीता कुमारी , सबा परवीन , इरफान अहमद,सरोज गुप्ता,मीना कुमारी, सुनीता गुप्ता,अंकिता श्रीवास्तव ,कुसुम सिंह, छाया मिश्रा, इंदु बाला भारती,स्नेह लता मौर्या,सोनी कुमारी,राखी कुमारी, इशरत परवीन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित एवं कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.