वाराणसी। अयोध्या स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, कल्लीपुर में डॉ. नवीन कुमार सिंह को वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व, डॉ. सिंह केंद्र पर विषय वस्तु विशेषज्ञ (पादप सुरक्षा) एवं प्रभारी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
डॉ. सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला गजापुर से प्राप्त की। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई उदय प्रताप कॉलेज और पीएचडी काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पूरी की। डॉ. सिंह बीते 19 वर्षों से कृषि क्षेत्र में विषय विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं। कृषि विज्ञान केंद्र मऊ में अपने कार्यकाल के दौरान, डॉ. सिंह ने एनपीके कंसोटिया पर शोध किया। प्रभारी के रूप में, उन्होंने केंद्र की 15 एकड़ भूमि का सुधार करवाया, जिससे धान उत्पादन में वृद्धि हुई। उनकी पहल पर केंद्र प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश का पहला केवीके बना, जहां 72 छात्र अमृत इंटर्नशिप कोर्स कर रहे हैं।
डॉ. नवीन की नियुक्ति पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने उन्हें बधाई दी और केंद्र की प्रगति के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर अपर निदेशक प्रसार डॉ. आर. आर. सिंह, उपनिदेशक कृषि अखिलेश कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य वैज्ञानिकों ने भी खुशी जाहिर की।