धूमधाम से मनाया गया डा0 अम्बेडकर की जयंती

Spread the love

सोनभद्र। एससी, एसटी कर्मचारी कल्याण महासंघ द्वारा भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य भारत रत्न बोधि सत्व बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयंती 14 अप्रैल रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार को जनपद मुख्यालय स्थित पुसौली अंबेडकर सामुदायिक भवन से सुबह 10 बजे से बैंड बाजा डीजे झांकी व जलूस निकाला गया जुलूस बढ़ौली शीतला मन्दिर होते हुए नगर पालिका परिषद के विवेकानंद प्रेक्षागृह पहुचा जहां दोपहर 12 बजे से सभा सम्पन्न हुई। जयंती समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष आर. सी. सरोज ने किया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि से.नि.अभियंता एस.पी. राम विशिष्ट अतिथि से.नि.सहायक आयकर आयुक्त पी.राम व वंशराज रहे। संचालन महासचिव राजेन्द्र प्रसाद ने किया। वक्ताओं ने कहां की बाबा साहब ने कहा था कि ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है, मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सीखाता है। इस अवसर पर बाबा साहब के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व सीएमएस डा. के कुमार, आर पी टण्डन, सरोज गौड, श्याम सुंदर, धर्मेंद्र कपिध्वज, सन्तोष, राम सनेही, राजनाथ लाल, मुशीराम, राममूर्ति, किरन भारती, रेनू भारती समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.