इस्पात जनरल अस्पताल के डॉक्टरों ने की सम्पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा

Spread the love

राउरकेला। 75 वर्षीय घुटनों की समस्या से पीड़ित, श्रीमती रेखा सिन्हा ने कहा “मैं बेहद खुश हूँ कि इस्पात जनरल अस्पताल में सफल कुल घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी के कारण मुझे फिर से चलने-फिरने में समर्थ हो गयी हूँ I” उन्होंने इस्पात जनरल अस्पताल, सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की मेडिकल टीम को व्यक्तिगत देखभाल और उपचार योजनाओं के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया। उनके पति एवं आरएसपी के पूर्व अधिकारी, श्री दीप्तेंदु ज्योति सिन्हा ने कहा, “मेरी पत्नी शल्य चिकित्सा के अगले ही दिन बिना दर्द के चलने लगीं। हम इस बेहतरीन सेवा के लिए बेहद आभारी हैं।” उल्लेखनीय है कि श्रीमती रेखा सिन्हा ने 11 नवंबर 2024 को सम्पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा करवाई थी ।

इसी तरह के अनुभव 67 वर्षीय श्रीमती अश्रिता डुंगडुंग ने साझा किए, जिन्होंने इस्पात जनरल अस्पताल में पूरे  घुटने प्रत्यारोपण शल्य चिकित्सा करवाई। उन्होंने कहा, “पिछले साल मेरे बाएँ घुटने की शल्य चिकित्सा इस अस्पताल में हुई थी और अब मेरे दाएँ घुटने का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है। मैं अब बिना दर्द के चल सकती हूँ।” उनकी बेटी, सुश्री जुस्ता डुंगडुंग ने दिल से धन्यवाद देते हुए यह स्वीकार किया कि आईजीएच  की मेडिकल टीम वास्तव में बहु स्वास्थ्य समस्या सहित जटिल मामलों वाले मरीजों का कुशल उपचार करने में सक्षम हैं I 

दोनों सर्जरी अस्थि विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक,  अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. एस के तिवारी और सलाहकार (अस्थि चिकित्सा) डॉ. एस के राउत  के नेतृत्व में की गईं। इसमें एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. एम के सामंतराय और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा),  डॉ. संजुक्ता पाणिग्रही का भी योगदान रहा। पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ ने शल्य चिकित्सा प्रक्रिया में मदद की, जबकि फिजियोथेरेपिस्ट श्री प्रेमानंद स्वाईं ने मरीजों को सामान्य परिस्थिति में लाने में सहायता की।

बढ़ती जीवन प्रत्याशा के साथ उपास्थि (Cartilege) के घिसने के कारण एक आम और दुर्बल करने वाली घुटने के अस्थिसंधिशोथ (Osteoarthritis) अब बहुत  तेजी से बढ़ रहा है। सम्पूर्ण घुटना प्रत्यारोपण एक जटिल शल्य चिकित्सा प्रक्रिया है जिसमें विशेष हस्तक्षेप की आवश्यकता होती है I  आईजीएच पिछले दो दशकों से इन शल्य चिकित्सा उप्चारून में अग्रणी रहा है और मरीजों को उन्नत उपचार प्रदान कर रहा है, जिससे उन्हें दूरस्थ और महंगे उपचार की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह अस्पताल अपनी विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा के लिए अपनी प्रतिष्ठा कायम रखते हुए लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाने के साथ-साथ उन्हें गतिशीलता प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.