जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में 10 सितम्बर तक वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग पूर्ण करने का निर्देश-जिलाधिकारी
भदोही:- वृक्षारोपण समिति के अन्तर्गत वृक्षारोपण के रख-रखाव एवं जिओ टैगिंग की प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्या ने वर्षा काल 2022 में कराये गये वृक्षारोपण कार्य का अन्तरविभागीय जॉच, वृक्षारोपण का रख-रखाव एवं वृक्षारोपण स्थलों की जिओ टैगिंग सन्दर्भित अद्यतन कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज 06 सितम्बर तक जनपद में 971221 लक्ष्य पौध संख्या के सापेक्ष 719756 पौधें अर्थात 74.1 प्रतिशत, कुल 1696 जिओ टैगिंग स्थलों पर दर्शित है। जिलाधिकारी ने अवशेष 25 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग 10 सितम्बर तक करने का सख्त निर्देश दिया। आपेक्षित लक्ष्य के सापेक्ष पौधों की जिओ टैगिंग कम कर पाने में पंचायती राज विभाग, जिला उद्यान अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अविलम्ब 10 सितम्बर तक शत्-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।