DMRC 24 डिग्री सेल्सियस में करा रही यात्रा, मई की दैनिक यात्रियों की संख्या 60.17 लाख

Spread the love

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने सोमवार को कहा कि वह भीषण गर्मी के दौरान 24 डिग्री सेल्सियस तापमान पर यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा दे रहा है। साथ ही, इसने कहा कि मई महीने में दैनिक यात्रियों की संख्या 60.17 लाख तक पहुंच गई जो की मई माह के लिए सर्वाधिक है।

डीएमआरसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मेट्रो ट्रेन प्रतिदिन लगभग 4,200 फेरे लगाती हैं और 1.40 लाख किमी की दूरी को तय करती हैं ताकि यात्रियों को सुखद आवागमन अनुभव के साथ राहत भी प्रदान की जा सके। विज्ञप्ति के मुताबिक, मई में यात्रियों की औसत दैनिक संख्या इस वर्ष रिकॉर्ड 60.17 लाख की थी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 52.41 लाख की थी।

डीएमआरसी ने कहा कि उसने अपने कर्मचारियों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए दोपहर के समय उन्हें आराम देने की शुरुआत की है। इसने कहा, ‘‘हमारे सभी स्थलों पर पेयजल, चिकित्सा की सुविधाएं जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कर्मचारियों को अत्यधिक गर्मी का सामना न करना पड़े।

सभी परियोजना प्रबंधकों को यह निगरानी करने का निर्देश दिया गया है कि ठेकेदार इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें। वर्तमान में, डीएमआरसी के पास कुल 345 से अधिक ट्रेन का बेड़ा है जिनमें लगभग 5,000 वातानुकूलन इकाइयां लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.