माहवार निर्माण कार्य प्लान तैयार कर मैनपॉवर बढ़ाते हुए कार्य निर्धारित समय सीमा में करें पूर्ण– जिलाधिकारी
भदोही / जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा परियोजना प्रबंधक के साथ निर्माणाधीन 100 शैय्या युक्त संयुक्त चिकित्सालय केशवपुर, सरपतहां, ज्ञानपुर का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम,इकाई सोनभद् को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग व पुरानी बिल्डिंग के मरम्मत हेतु अलग-अलग मजदूर लगाए। पर्ट चार्ट के द्वारा कौन काम कितने समय में पूर्ण होगा अवगत कराए। माहवार निर्माण कार्य कराए जाने का प्लान तैयार कर मैनपॉवर बढ़ाते हुए कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कर जाने का जाने हेतु कार्रवाई संस्था के अभियंता को निर्देशित किया गया।
परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि यह परियोजना एसआईटी जांच से अच्छादित थी, प्रकरण का निस्तारण होने के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। दो मंजिला चिकित्सालय भवन के भूतल प्रथम तल के स्ट्रक्चर, प्लास्टर का कार्य पूर्ण एवं द्वितीय तल की छत की ढलाई का कार्य प्रगति पर है। मार्च 2025 तक मेन बिल्डिंग एवं मई तक रेजिडेंसियल बिल्डिंग पूर्ण हो जाएगी। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनुराम ,जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी शशिकांत, कार्यदायी संस्था उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम,इकाई सोनभद् के अभियंता गण आदि उपस्थित रहे।