सोनभद्र। शनिवार को राबर्ट्सगंज नगर के हाईडल मैदान परिसर में तीन दिवसीय 22 वीं मंडलीय स्काउट और गाइड रैली का शुभारंभ ’मुख्य ’अतिथि ’संयुक्त ’शिक्षा ’निदेशक ’विंध्याचल ’मंडल ’उदय ’भान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना से किया गया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी , पूर्व जिला स्काउट शिक्षक और राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत द्वय रमाकांत कुशवाहा व उमाशंकर सिंह सहित डा0 आरती सिंह (प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोहरी), दयाशंकर सिंह कुशवाहा (प्रधानाचार्य चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर), गणेश देव पांडेय (प्रधानाचार्य) व अन्य गणमान्य अतिथियों सहित स्काउट गाइड के विभिन्न पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। दिनांक 6 7 व 8 दिसंबर तक चलने वाले इस तिन दिवसीय मंडल स्तरीय आयोजन में जनपद भदोही, जनपद मिर्जापुर व जनपद सोनभद्र के स्काउट और गाइड की कुल 40 टीमों के द्वारा प्रतिभागिता की जा रही है। आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज रावर्ट्सगंज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मौर्या के आयोजकत्व में संचालित इस मंडल स्तरीय आयोजन में स्काउट गाइड के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग़ किया जा रहा है। ’अपने ’अध्यक्षीय ’उद्बबोधन में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा विद्यार्थी जीवन में स्काउट गाइड जैसे संगठन के माध्यम से कुशल ’राष्ट्र ’नागरिकों के ’निर्माण के इन सम्यक प्रयासों हेतु सभी को शुभकामनाएं व बधाईयां देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य को इस सुंदर आयोजन हेतु विशेष धन्यवाद भी ज्ञापित किया।