म्योरपुर के रनटोला में जन चौपाल लगाकर मण्डलायुक्त ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
सोनभद्र। मण्डलायुक्त मीरजापुर डॉ0 मुथु कुमार स्वामी ने जनपद भ्रमण के दौरान म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रनटोला के पंचायत भवन परिसर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना,इस दौरान मण्डलायुक्त महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आज के जन चौपाल में जो भी शिकायतें ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुईं है, इन शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जाये।
उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, राशन वितरण, स्कूलों के बच्चों के खाते में ड्रेस की धनराशि हस्तांतरित किये जाने सहित राशन वितरण आदि सुविधाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से बिन्दुवार चर्चा की, राशन वितरण के सम्बन्ध में ग्राम के कुछ लोगों द्वारा राशन की तौल में घटतौली की शिकायत की गयी, उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर मण्डलायुक्त महोदय ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किये कि उक्त प्रकरण की जॉच कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इसी प्रकार से स्कूल के छात्र-छात्राओं के अभिभावक के खाते में ड्रेस आदि की धनराशि हस्तांतरित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि 148 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 140 छात्र-छात्राओं के खाते में ड्रेस की धनराशि हस्तांतरित कर दी गयी है, शेष के आधार सत्यापन होने पर धनराशि हस्तांतरित कर दी जायेगी, विद्यालय द्वारा धनराशि हस्तांतारित कार्य की बेहतर प्रगति पर मण्डलायुक्त ने सराहना भी की, वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा वितरण के कार्यों की भी प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली और उपस्थित वनाधिकार अधिनियम से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वनाधिकार अधिनियम से सम्बन्धित जो भी पत्रावलियां हैं, उसका समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, उप जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।