ओवरलोड परिवहन करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही – जिलाधिकारी

Spread the love

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह के अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नॉन-अटेन्मेन्ट शहर अनपरा की वायु गुणवत्ता में निरन्तर सुधार किये जाने हेतु गठित सिटी इम्प्लीमेन्टेशन कमेटी, उद्योग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की,
   बैठक के दौरान ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान एवं सिटी एक्शन प्लान पर चर्चा की गयी, इस दौरान जिलाधिकारी ने शीत ऋतु में धूल कड़ों के उत्सर्जन से जनित स्मॉगिंग की स्थिति के नियंत्रण हेतु बनाये गये ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत तैयार डेली एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर सूचनायें प्रेषित किये जाने हेतु समस्त स्टेक होल्डर्स एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों से जुड़ी इकाईयां एवं विभाग रोड डस्ट के समुचित निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, इस मौके पर जिलाधिकारी ने तापीय परियोजनाओं द्वारा कोल एवं ऐश का परिवहन मानकों के अनुरूप करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि सभी परियोजनाएं नियमानुसार कोल एवं ऐश का परिवहन सुनिश्चित करें, ओवरलोड एवं मानक के विपरीत कोल एवं ऐश का परिवहन करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उद्योगों एवं ऐश परिवहन करने वाले स्टेक होल्डर्स को निर्देशित किया गया कि परिवहन के दौरान खराब हुए ट्रकों को शीघ्र रोड साइड से हटाकर उचित जगह पर रखा जाए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो एवं समस्त वाहनों को पी०यू०सी० सर्टिफिकेट एवं फिटनेस सर्टीफिकेट लेने के उपरान्त ही संचालित किया जाये। उद्योगों में स्थापित वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था का निरंतर संचालन करने एवं उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने हेतु जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये, जिससे वायु प्रदूषण को कम किया जा सके।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.