किसानों को पूरी पारदर्शिता पूर्वक उद्यान विभाग की योजनाओं का दिलाएं लाभ- जिलाधिकारी 

Spread the love

चन्दौली। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जनपद में संचालित औद्यानिक योजनाओं “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रो इरीगेशन ), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास योजना (नमामि गंगे) तथा औषधीय पौध मिशन योजना की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति (Duc) की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक के प्रारम्भ में जिला उद्यान अधिकारी डा० शैलेन्द्र देव दूबे द्वारा विगत वर्ष 2023-24 में क्रियान्वित कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी के साथ-समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। तत्पश्चात वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गयी, 

उन्होंने कहा कि “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रो इरीगेशन) योजना का कृषकों के मध्य व्यापक पचार-प्रसार करने के साथ जल संरक्षण में इसकी उपयोगिता को बताते हुए अधिक से अधिक कृषकों को योजना का लाभ दिया जाए। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) में अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि बैंक स्तर पर प्रस्ताव को पेन्डिग न रखा जाय, अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे, साथ ही जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लक्ष्यों की पूर्ति करके प्रस्ताव की संख्या बढ़ाने हेतु अविलम्ब कार्यवाही करें। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों को समय से बीज/निवेश उपलब्ध कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया। “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रो इरीगेशन) योजना अन्तर्गत जनपद में कार्य कर रहे इरीगेशन फर्मों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक कृषकों को पारदर्शी तरीके से योजना का लाभ दे तथा कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक एवं अन्य अधिकारीगण तथा प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.