‘‘सिविल सर्विसेज दिवस’’ के अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए अन्त्योदय व सर्वोदय की भावना पर बल दिया। प्रदेश के विभिन्न शहरों में विभिन्न पदो पर आसीन अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने सदैव जनता जनार्दन की मूलभूत सुविधाओं के पहुॅच के लिए विभिन्न नवाचार पहलुओं पर कार्य किया। इसी दिशा में जनपद भदोही में उनके द्वारा किए जा रहे नवाचार कार्यो में जनसंवाद दिवस व स्मार्ट विलेज की संकल्पना प्रमुख है। सिविल सेवा दिवस के विशेष अवसर पर प्रशासनिक सुविधा तक सबकी पहुॅच के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा किए गये नवीन प्रशासनिक आयामों पर विशेष प्रस्तुति-
जनसंवाद दिवस- विभिन्न शिकायतकर्ता योजनाओं की जानकारी के अभाव, अपात्रता श्रेणी में होने, न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु बार-बार शिकायत प्रेषित किया जाता है। ऐसी शिकायतों को वर्गीकृत कर प्रत्येक बृहस्पतिवार जनपद के सभी कार्यालयों में जन संवाद दिवस आयोजित कर प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है। शिकायतों के निष्पादन हेतु जनसंवाद एप्प भी संचालित है। जिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश करते ही जनसंवाद हेल्पडेस्क बनाया गया है। जिसमें बहुतायत शिकायत/जानकारी हेतु आने वाले 10 प्रमुख विभागों का हेल्प स्टॉल लगाया गया है।
स्मार्ट विलेज संकल्पना के विभिन्न घटकों में – शिक्षा- ग्राम ज्ञानालय, स्वच्छता-ग्रामीण स्वच्छता अभियान, आजीविका-खेत तालाब,खेलकूद-खेल मैदान है।
ग्राम ज्ञानालय- प्रत्येक ग्राम पंचायत में ज्ञानालय/लाईब्रेरी की स्थापना की जा रही है। जो 10 लोगों की समिति के सहयोग से संचालित हो रहा है। लाइब्रेरी में किताबों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक समाग्री उपलब्ध कराकर जिला स्तरीय अधिकारीगणों द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन/कैरियर काउन्सिलिंग व उत्साहवर्धन कर ग्रामीण स्तर पर ही छात्र/छात्रों को रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
ग्रामीण बाजार साफ-सफाई अभियान-जनपद भदोही के ग्रामीण क्षेत्रों में कदाचित कारणों से सफाई कर्मी की नियुक्ति न हो पाने पर साफ-सफाई व स्वच्छता को सुनिश्चित किए जाने के क्रम में स्वावलम्बी मॉडल के रूप में ग्रामीण बाजार साफ-सफाई अभियान चलाया गया है। जिसमें यूजर चार्ज इकट्ठा कर साफ-सफाई पर बल दिया जा रहा है। प्रथम चरण में 06 व द्वितीय चरण में 38 ग्रामीण बाजारों में यह अभियान संचालित है। आगामी तृतीय चरण में जनपद के सभी ग्रामीण बाजारों को इस अभियान में सम्मलित किया जायेगा।
खेल मैदान-युवाओं का शारीरिक विकास, सामाजिक सौहार्द, प्रतिस्पर्धा, पयर्टन एवं सभी ग्रामीणों को टहलने हेतु जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। ‘‘खेलों इण्डिया, बढ़ो इण्डिया’’ के तहत ग्रामीण अंचल में खेल मैदान के मॉडल में-बालीबाल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, कुश्ती कोर्ट, 01 हाल, शौचालय, टैªक, ओपन जिम आदि प्रस्तावित है।
खेत तालाब-जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्थानीय स्तर पर आजीविका प्राप्ति हेतु इच्छूक लाभार्थियों का मत्स्य पालन हेतु खेल-तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। खेत में तालाब खुदाई कार्य मनरेगा के अन्तर्गत कराया जा रहा है। खेत तालाब से लाभार्थियों को अनुमानित शुद्ध मुनाफा 50 हजार प्रति बिस्वा प्रतिवर्ष होगा। खेत तालाब हेतु कुल चयनित 81 स्थलों में 27 पूर्ण तथा 54 अवशेष प्रगति पर है।
पोषण पोटली-‘‘सही पोषण देश रोशन’’ भदोही को कुपोषण मुक्त करने हेतु अतिकुपोषित/सैम बच्चों को अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने हेतु ‘‘पोषण पोटली’’ की नवीन पहल की गयी है। जनपद में उज्जवल आजीविका प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह कटेवना औराई द्वारा पोषक तत्वों से भरपूर ‘प्ररेणा प्रोटीनेक्स पाउडर’ का निर्माण कर 1617 सैम बच्चों को पोषण पोटली के रूप में दिया जा रहा है। जो बच्चों के लिए अत्यन्त लाभप्रद है। पोषण पोटली के एक किलों के पैक में शामिल घटक-सोयाबीन 23 प्रतिशत, भूना चना 21 प्रतिशत, मंूगफली 21, गुड़ 20 प्रतिशत, राईस ब्रान तेल 15 प्रतिशत है। सैम बच्चों को अतिरिक्त पोषण पोटली का वितरण किया जा रहा है जिससे बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिलेगी।
एमएनसीयू/कंगारू मदर केयर वार्ड-कंगारू मदर केयर कार्यक्रम में मॉ अपने शिशु को अपने सीने से लगाकर रखती है। इस तरह के स्पर्श से न केवल मॉ और बच्चें का स्नेह बढ़ता है बल्कि शिशु की सेहत को भी फायदा होता है। कंगारू केयर में मॉ और बच्चों के बीच स्किन-टू-स्किन कॉन्टेक्ट होता है। जनपद का प्रथम मदर न्यू बॉर्न केयर यूनिट/कंगारू मदर केयर वार्ड का लोकापर्ण मा0 उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी द्वारा 08 फरवरी को सीएचसी सूरियावॉ परिसर में किया गया। जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी में एमएनसीयू वार्ड तीव्र गति से निर्माणाधीन है। नवजात शिशु देखभाल इकाई (एमएनसीयू) में कम वजन के नवजात शिशुओं को मॉ की केएमसी के साथ-साथ उपचार कराया जायेगा, शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। एमएनसीयू में नवजात शिशु के अनुसार तापमान रखा जाएगा।
उपर्युक्त नवाचार प्रशासनिक पहलुओं के अतिरिक्त जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा जनपद के विकास के विभिन्न क्षेत्रों में साकारात्मक कार्य किए जा रहे है। अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद के निर्धन मेधावी प्रतियोगी छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं सहित खासकर सिविल सर्विसेज-आईएएस, पीसीएस, की रणनीतिक तैयारी व कुशल मार्गदर्शन जिलाधिकारी गौरांग राठी सहित जनपद में कार्यरत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्विसेज दिवस पर प्रतियोगी छात्रों को जीवन के प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कॉमना करते हुए उन्हे शुभकामना व बधाई दिया है।