उत्तर प्रदेश: श्मशान घाट का गेट लगाने को लेकर हुआ विवाद, 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Spread the love

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र में जुनेदपुर गांव और झालड़ा गांव के ग्रामीणों के बीच श्मशान घाट का गेट लगाने को लेकर काफी विवाद होने के बाद 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि झालड़ा गांव के दाह संस्कार स्थल पर झालड़ा और जुनेदपुर के काफी लोग इकट्ठा हो गए हैं और उनमें जोरों से विवाद हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना के मुताबिक वहां पर पुलिस बल भेज दिया  गया। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण झालड़ा गांव के दाह संस्कार स्थल की दीवार और गेट का निर्माण करवा रहा है।

परन्तु जुनेदपुर गांव के लोगों का कहना है कि चूंकि शमशान झालड़ा गांव का है अतः गेट उसी गांव की तरफ खुलना चाहिए, और उनकी तरफ गेट खोले जाने से उन्हें काफी असुविधा होगी।

थाना प्रभारी ने बताया कि झालड़ा गांव के लोगों का आरोप है कि जुनेदपुर गांव के लोगों ने शमशान घाट की दीवार को पूरी तरह से गिरा दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.