चंदौली/ तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित इस राष्ट्रीय मतदाता विषय वस्तु (थीम) *वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम* निर्धारित की गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली एवं स्टालों का अवलोकन किया गया। तथा आसमान में गुब्बारे छोड़कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का संदेश दिया गया। जनपद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय तक स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड, एनसीसी द्वारा बैंड बाजे के साथ रैली निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली बनाने की प्रतियोगिता, पोस्टर, क्विज प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समूह गीत, मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक दिव्यांग बच्चों द्वारा मतदाता गीत, कविता पाठ आदि कार्यक्रम किए गए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में शपथ ग्रहण कराया गया। अपने उद्बोधन के दौरान जिलाधिकारी ने चलो चंदौली करो मतदान का नारा देते हुए कहा कि स्वयं व देश के बेहतर भविष्य के लिए समस्त मतदाता बिना किसी प्रलोभन के निर्वाचन में अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वाद विवाद प्रतियोगिता में आरुषि सिंह प्रथम, नियामत अली द्वितीय, सौरभ तृतीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में अरबाज अंसारी प्रथम, सत्यम कुमारी द्वितीय, विनीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे।। रंगोली प्रतियोगिता में अर्चना यादव प्रथम, आकांक्षा कुमारी द्वितीय, रिषिका का यादव तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर स्टाल प्रतियोगिता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली प्रथम स्थान, बेसिक शिक्षा विभाग द्वितीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली एवं जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज चंदौली तृतीय स्थान पर रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में पायल पांडेय प्रथम , काजल यादव द्वितीय, धनवंती तृतीय स्थान पर रही।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, दिव्यांग स्वीप आइकॉन राकेश रौशन, एडुलीडर्स ग्रुप की श्रीमती निशा सिंह, सचिन सिंह, अरविंद सिंह, सत्यमूर्ति ओझा,सरिता मौर्य आदि उपस्थित रहे।