14293 दिव्यांग मतदाता 25 मई को वोट कर दिखाएंगे अपनी सशक्तिकरण-जिला निर्वाचन अधिकारी
40% से अधिक संक्रमित इच्छुक दिव्यांगजन फार्म 12 डी भरकर घर पर करें मतदान-मुख्य विकास अधिकारी
दिव्यांगजन “सक्षम ऐप” पर आवेदन कर घर पर ही पाये पोस्टल बैलेट की सुविधा
भदोही/ निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में व 25 मई को जनपद भदोही में लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन व स्वीप नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार के नेतृत्व में दिव्यांग मतदाताओं द्वारा जनपद स्तरीय स्कूटी/ट्राईसाइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरुक करते हुए 25 मई को दिव्यांग बंधुओं सहित जनपद के सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु बल दिया गया। दिव्यांगों ने मतदान शपथ लिया कि वे सभी 25 मई को मतदान अवश्य करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं ने कहा कि अपंग हम नहीं,अपंग वे हैं जो 25 मई को मतदान नहीं करेंगे। हम सभी अपनी शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद भी देश में मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए वोट कर सशक्त हैं।
खंड विकास अधिकारी भदोही ने कहा कि “देश के विकास में दें अपना योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान”, जिम्मेदार बनें देश के लोकसभा निर्वाचन में भागीदार बने।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में विधानसभावार भदोही 3954, ज्ञानपुर 6804, औराई 3535 सहित कुल 14293 दिव्यांग मतदाता है। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित व जागरुक करते हुए बताया कि जनपद के सभी पोलिंग बूथों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा की गई है जैसे- पीने का पानी, व्हीलचेयर, टॉयलेट, रैंप ,हेल्प डेस्क, बिजली की व्यवस्था ,साइन बोर्ड ,ब्रेल मतदान गाइड ,भूतल पर पोलिंग बूथ , ईवीएम पर उभरी हुई ब्रेल भाषा, दिव्यांग मतदाताओं हेतु अलग से लाइन की व्यवस्था,बूथ स्वयंसेवक आदि।
स्वीप प्रभारी/ मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जनपद के ऐसे दिव्यांगजन मतदाता जो 40% से अधिक संक्रमित या कोविड-19 से संक्रमित/ संदिग्ध हो और वह डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु इच्छुक हो, वे संबंधित बीएलओ से फार्म प्राप्त कर अपना फार्म 12 डी भरकर डाक मतपत्र की सुविधा के माध्यम से मतदान कर सकते हैं या घर बैठे ही सक्षम ऐप के माध्यम से भी घर पर ही पोस्टल बैलेट की सुविधा आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं।