सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी,   को ओडिशा के  राज्यपाल द्वारा  ‘प्रेरणाश्रोत कॉर्पोरेट लीडर’ पुरस्कार मिला

Spread the love

राउरकेला। भुवनेश्वर में आयोजित एक समारोह में, ओडिशा के  राज्यपाल,  रघुबर दास ने सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी,  अतनु भौमिक को ‘प्रेरणाश्रोत कॉर्पोरेट लीडर-2024′ पुरस्कार प्रदान किया। पत्रिका :इंटरव्यू टाइम्स’ के 13वें वार्षिक वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में यह समारोह आयोजित किया गया था। जाजपुर के माननीय सांसद डॉ. रवींद्र नारायण बेहरा इस समारोह के मुख्य अतिथि थे जबकि डीजी (डी.आर.डी.ओ), डॉ. बी के कर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे । 

 भौमिक के गतिशील नेतृत्व में, राउरकेला इस्पात संयंत्र ने परिचालन उत्कृष्टता और सुरक्षा को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं सहित संधारणीय पहलों दोनों में महत्वपूर्ण प्रगति देखी है। व्यवसाय के प्रति उनके दूरदर्शीता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति गहरी प्रतिबद्धता ने उन्हें कॉर्पोरेट और सरकारी मंचों में पहचान दिलाई है। 

यह पुरस्कार औद्योगिक क्षेत्र में विकास, नवाचार और समावेशिता को प्रेरित करने की उनकी अद्वितीय  क्षमता को उजागर करता है I 

Leave a Reply

Your email address will not be published.