आरएसपी के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में डिजी वॉकथ्रू ने प्रशिक्षुओं को स्टील बनाने की 360 डिग्री जानकारी दी

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वर्चुअल लैब में स्थापित एक इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फिल्म की विशेषता वाला डिजिटल वॉकथ्रू प्रशिक्षुओं और अतिथियों  को आरएसपी में स्टील बनाने की प्रक्रिया को समझने में अत्याधुनिक 360 डिग्री सीखने का अनुभव प्रदान कर रहा है। उल्लेखनीय है कि, लैब का उद्घाटन 28 सितंबर, 2024 को निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक ने किया था। 

हाल ही में, नव नियुक्त अटेंडेंट सह तकनीशियन (एसीटी) और ऑपरेटर सह तकनीशियन (ओसीटी) को अत्याधुनिक डिजिटल वॉकथ्रू का अनुभव करने का अवसर मिला। 3डी विज़ुअलाइज़ेशन और सिमुलेशन का उपयोग करते हुए, इंटरैक्टिव डिजिटल अनुभव ने 45 प्रशिक्षुओं को कच्चे माल की हैंडलिंग से लेकर तैयार उत्पाद प्रेषण  तक आरएसपी की उत्पादन इकाइयों के विस्तृत जानकारी  का आभासी रूप से पता लगाने का मौका प्रदान किया । 

इस तल्लीन प्रशिक्षण ने संयंत्र संचालन की जटिलताओं को अत्यधिक आकर्षक तरीके से देखने समझने में मददगार हुई जिससे इस्पात उत्पादन में शामिल जटिल प्रक्रियाओं के प्रति उनकी समझ को सहजता से बढ़ाया जा सका I आठ वीआर हेडसेट से लैस प्रयोगशाला का उपयोग प्रशिक्षुओं ने बारी-बारी से किया। यह डिजिटल वॉकथ्रू इंडक्शन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो प्रशिक्षुओं को उनके संबंधित विभागों में जाने  से पहले तैयार करने में मददगार साबित हो रहा है  । इस वीआर अनुभव से पूर्व, दो सप्ताह के अभिविन्यास कार्यक्रम के दौरान, प्रशिक्षुओं को विभिन्न विभागों पर एक सिंहावलोकन, सुरक्षा प्रोटोकॉल, बुनियादी संयंत्र संचालन, स्थायी आदेश, लागत नियंत्रण उपायों और आरपीएल प्रशिक्षण प्रदान किया गया । वीआर सत्र का समन्वयन प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी), सुश्री बिनीता तिर्की द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.