*”वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार” को समर्पित है नवम् आयुर्वेद दिवस*
भदोही / आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवन्तरि की स्मृति में प्रतिवर्ष भारत सरकार आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार धनतेरस पर्व को “आयुर्वेद दिवस” के रूप में मनाया जाता है। शासन के निर्देश के क्रम में इस वर्ष नवम् आयुर्वेद दिवस ( 29 अक्टूबर 2024) को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाये जाने के संबंध में जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति का गठन कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सरोज शंकर राम ने बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार इस धनतेरस के अवसर पर “वैश्विक स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद नवाचार /Ayurveda Innovation For Global Health” थीम का चयन करते हुए आयोजन को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिये अभियान चलाकर नवम् आयुर्वेद दिवस को सफल बनाया जाना है।मा० प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा तथा मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में इस सुअवसर पर आयुर्वेद पद्धति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बढ़ावा देने तथा जन आरोग्य को सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से आम जन की स्वीकार्यता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनसंदेश, जनभागीदारी एवं जन आंदोलन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर आयुर्वेद के प्रति जन चेतना जागृत किया जा रहा है।
वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद की स्वीकार्यता का आधार आयुष में नवाचार के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराना, आयुर्वेद को वैश्विक स्वास्थ्य के लिए समग्र और स्थिर स्वास्थ्य देखभाल समाधानों में अग्रणी बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए 9वें आयुर्वेद दिवस-2024 के लिए “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार (Ayurved Innovation for Global Health) की थीम का चयन किया गया है।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ नित्यानंद यादव ने नवम आयुर्वेद दिवस पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर बल देते हुए बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘नवम् आयुर्वेद दिवस’ के लिए एक वेबसाइट https://ayurvedaday.in/ विकसित की गई है। जिसमें आयुर्वेद दिवस से सम्बन्धित गतिविधियों को पोस्ट किया जायेगा।इस वेबसाइट पर ऊपर दायीं ओर “I support Ayurveda” icon बना है। इस हेतु एक अभियान भी शुरू किया गया है।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने नवम् आयुर्वेद दिवस 29 अक्टूबर 2024 को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाये जाने के संबंध में अपना बहुमूल्य योगदान देते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन जनसहभागिता से सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।