शाहगंज (सोनभद्र)। घोरावल विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत ढुटेर में आँगनबाड़ी केन्द्र का अपना भवन नहीं होने से संबंधितो को अत्यधिक परेशानी हो रही है।
बताया जाता है कि उक्त ग्राम पंचायत में दो आँगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। लेकिन अपना खुद का एक भी भवन नहीं होने के कारण प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही संचालन दिया जा रहा है। इससे मुख्य मार्ग के किनारे से छोटे- छोटे बच्चों को इस केन्द्र तक आने-जाते में काफी कठिनाई होती है। हमेशा खतरे का भय बना रहता है। ग्रामीणों की मांग पर बालविकास परियोजना द्वारा सम्बधितों को भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक भूमि उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुलाब सिंह चौहान ने बताया कि बताया कि दोनों आगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु सरकारी व उपयुक्त भूमि की तलाश क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा की जा रही है। गांव के रहवासी विजय मौर्य, जगदीश, विवेकानंद मौर्य, सुधेन्द्र पाण्डेय, गुलाल चौहान, नन्हकू सेठ, महेन्द्र चौहान, राकेश कुमार, रामसने चौहान आदि ने इस ओर शासन-प्रशासन का ध्यानकृष्ट कराते हुए यथाशीघ्र आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की मांग की है।