GST घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी, बेटा हुए गिरफ्तार

Spread the love

नोएडा पुलिस ने करोड़ों रुपये के वस्तु एवं सेवा कर(GST) घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली के एक व्यवसायी, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने संजय ढींगरा (55), उनकी पत्नी कनिका (54) और बेटे मयंक (27) को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी मर्सिडीज और ऑडी कार समेत अन्य सामान भी जब्त कर लिया है।

अवस्थी ने बताया कि आरोपियों को नोएडा सेक्टर-20 पुलिस थाने की एक टीम ने डीएनडी टोल के पास से गिरफ्तार किया है। यह घोटाला जून 2023 में सामने आया था जिसमें जाली दस्तावेजों का उपयोग करके बनाई गई हजारों फर्जी कंपनियों द्वारा ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ के माध्यम से कर की चोरी की गई।

जांच में शामिल अधिकारियों के अनुसार पुलिस जांच में सैकड़ों फर्जी कंपनियों की संलिप्तता और उनसे लगभग 10,000 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है तथा अब तक इस मामले में 32 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.