चंदौली। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मिला और एक पत्रकार के खिलाफ साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने के संबध अवगत कराया और प्रार्थना पत्र सौंप कर निष्पक्ष जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार संघ भारत के पदाधिकारियों व सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुना और जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दर्जनों पत्रकारों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि चकिया तहसील क्षेत्र से जुड़े एक न्यूज चैनल के पत्रकार के खिलाफ पूर्व में चकिया कोतवाली व वर्तमान में अपराध शाखा में तैनात एक निरीक्षक द्वारा विगत दिनों रंजिशवश चंदौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।जो निंदनीय है।कहा कि किसी पत्रकार की आवाज को दबाने के लिए द्वेषवश मुकदमा कायम कराना अनुचित है।जिसकी पत्रकार संघ घोर निंदा करता है।वहीं राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह शक्ति ने कहा कि पत्रकार के साथ अन्याय होने नहीं दिया जाएगा।पुलिस अधीक्षक से मिलकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
यदि न्याय नहीं मिला तो उच्च अधिकारियों से भी मिलकर मामले से अवगत कराते हुए न्याय की मांग की जाएगी। वही प्रदेश संयोजक जलील अंसारी ने कहा कि पत्रकारों की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा कटिबद्ध रहा है आगे भी रहेगा।इस दौरान अरविंद कुमार,जमील खां,राममनोहर तिवारी,अश्वनी सिंह , अनिल सिंह,परमानंद चौधरी,अंजनी सिंह, मिथिलेश सिंह प्रदीप गुप्ता,अख्तर अली, ज्ञानचन्द्र सिंह, सेनापति मौर्य,रफीक, श्री राम तिवारी, नागेन्द्र सिंह,तरुण भार्गव,लोकपति सिंह,उमाशंकर मौर्य सहित चंदौली सदर,चकिया, सकलडीहा और मुगलसराय तहसील इकाई से जुड़े संगठन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।