नौगढ़ में महिला हिंसा के खिलाफ निकाली साइकिल रैली … 

Spread the love

 नौगढ़। ग्राम्या संस्थान और महिला कल्याण विभाग, चंदौली के संयुक्त तत्वावधान में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया गया। “अब कोई बहाना नहीं, महिला हिंसा को समाप्त करने हेतु एकजुट हों” थीम के तहत तेंदुआ गांव से नौगढ़ थाना तक साइकिल रैली निकाली गई। इसे एसडीएम कुंदन राज कपूर, पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा और जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार और समाजसेवी जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 200 से अधिक किशोर-किशोरियों और संस्था सदस्यों ने हिस्सा लिया। 

 साइकिल रैली के बाद थाना नौगढ़ के सभागार में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने किशोरियों को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “महिलाओं के बिना पुरुष अधूरे हैं। समाज की प्रगति के लिए जेंडर समानता बेहद जरूरी है।” उन्होंने 112 और 1090 हेल्पलाइन का महत्व बताते हुए कहा, “किसी भी हिंसा या छेड़खानी की शिकायत तुरंत करें। पुलिस आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है।”

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना और बाल विवाह रोकने के लिए उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी। धर्मेंद्र जी (सीडब्ल्यूसी सदस्य) ने आरटीई एक्ट और बालिकाओं को शिक्षित करने पर जोर दिया। 

एसडीएम नौगढ़ कुंदन राज कपूर ने “अब कोई बहाना नहीं” थीम पर अपनी बात रखते हुए महिला-पुरुष समानता की आवश्यकता पर बल दिया। लौवारी कला पंचायत के प्रधान यशवंत सिंह यादव ने नशामुक्ति और हिंसा रोकने का आह्वान किया। इस अभियान ने महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ समाज में बदलाव लाने का आह्वान किया। संस्था और प्रशासन ने मिलकर इस दिशा में सहयोग जारी रखने का संकल्प लिया। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने किशोरियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, 1090 और 112 पर कॉल करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन नीतू सिंह ने तथा आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.