शक्तिनगर, सोनभद्र / गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं उच्च अधिकारियों द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली का दौरा किया गया । गुरदीप सिंह नें विद्युत गृह की प्रचालन प्रणालियों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण रख रखाव सहित अबाध विद्युत उत्पादन हेतु विभिन्न निर्देश दिए । गुरदीप सिंह नें उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि, यह गर्व का विषय है कि एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना विगत 40 वर्षों से निर्बाध विद्युत उत्पादन कर देश को रोशन कर रही है एवं एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत उत्पादन में देश की सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं में भी शुमार है । उन्होने कहा कि हमें हर घर को रोशन करने के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर कार्य करते रहना है । एनटीपीसी इस देश में विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुकी है एवं भारत सरकार कि अपेक्षाओं के अनुरूप चरनबद्ध तरीके से विकास कर रही है । उन्होने कहा कि, एनटीपीसी न सिर्फ रोशन भारत का पर्याय है बल्कि सामाजिक विकास का भी आईना है, प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से असंख्य लोग एनटीपीसी से लाभान्वित हो रहे हैं । इस अवसर पर रमेश बाबू वी, निदेशक (प्रचालन), देबाशीश सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, ए के त्रिपाठी , कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएँ ) , एम के श्रीवास्तव , कार्यकारी निदेशक (अभियांत्रिकी ), सी शिवाकुमार, कार्यकारी निदेशक (सुरक्षा ) ने भी विद्युत गृह कि उपलब्धियों की सराहना करते हुये सुरक्षा,पर्यावरण, प्रचालन के मानकों के अनुरूप कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करते रहने हेतु आवश्यक निर्देश दिए । गुरदीप सिंह द्वारा प्लांट विजिट के दौरान एफ़जीडी क्रशर हाउस सिविल कार्य का शुभारंभ किया गया एवं ट्रैक होपर, सुरक्षा पार्क सहित प्लांट के विभिन्न यूनिट एवं महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए । बैठक से पूर्व सभी आमंत्रित गणमान्य व्यक्तियों का एनटीपीसी सिंगरौली परिवार द्वारा परंपरागत रूप से स्वागत किया गया एवं अपने स्वागत सम्बोधन में बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली नें सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति सादर आभार व्यक्त करते हुए उनके कुशल मार्ग दर्शन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना हमेशा देश एवं समाज के हित में अपना सर्वोच्च योगदान करती रहेगी । समीक्षा बैठक में विद्युत गृह के उच्च अधिकारियों के साथ ही विद्युत गृह के जनप्रतिनिधि साथ भी बैठक का आयोजन किया गया एवं उनके सकारात्मक सुझाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।