ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एनटीपीसी विंध्याचल CSR का योगदान

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/  एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विगत कई वर्षों से अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाना और छात्रों के लिए बेहतर शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराना है। इस पहल के तहत आज दिनांक 12/07/2024 को शासकीय स्कूल शाहपुर नवजीवन विहार सेक्टर-१, में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। यह आयोजन न केवल बच्चों को आवश्यक शैक्षिक सामग्री प्रदान करने के उद्देश्य से था, बल्कि उनके अध्ययन के प्रति उत्साह और प्रेरणा को भी बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर एनटीपीसी-विंध्याचल के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार और समर्थन के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा संसाधन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और वे इसके लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

इसके अलावा, छात्रों और अध्यापकों तथा वार्ड पार्षद ने इस पहल की सराहना की और एनटीपीसी-विंध्याचल का धन्यवाद किया।इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल बच्चों को भौतिक संसाधन उपलब्ध कराती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करती हैं। एनटीपीसी-विंध्याचल का यह प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है और इससे निश्चित रूप से क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में कार्यपालक (सीएसआर) निखिल जायसवाल एवं उनकी टीम तथा वार्ड पार्षद श्रीमति श्यामला देवी विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.