राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के सेक्टर-5 स्थित इस्पात सुरक्षा कौशल केंद्र दीक्षा : में 19 नवम्बर, 2024 को ‘गैस सुरक्षा’ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सत्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत 40 ठेका श्रमिकों ने भाग लिया। समापन सत्र के दौरान ठेका श्रमिकों को प्रशिक्षण के सफल समापन पर डी.टी.एन.बी.डब्ल्यू.ई. द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैस सुरक्षा, गैस लाइनों के पास काम करने के संबंध में सुरक्षा और गैस लाइनों में काम करने के विभिन्न क्या करें और क्या न करें पर सैद्धांतिक जानकारी शामिल थी।
सत्र का संचालन क्षेत्रीय निदेशालय (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत डी.टी.एन.बी.डब्ल्यू.ई.) के एस.आर.गोच्छायत तथा फैकल्टी, पी.एन.महंतो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एच.आर.-सी.एल.सी.), राजीब मुखर्जी और एच.आर.-कंट्रेक्ट लेबर सेल टीम द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि, दीक्षा : इस्पात सुरक्षा कौशल केंद्र का उद्देश्य कार्यस्थल पर असुरक्षित प्रक्रियाओं को कम करने की दिशा में कौशल संवर्धन के लिए ठेका श्रमिकों और स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ, इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में विशेष व्यवहारिक प्रशिक्षण के साथ राउरकेला और उसके आसपास के कुशल लोगों का एक बैंक विकसित करना भी था।