सोनभद्र। भारत जोड़ों न्याय यात्रा 26 से 30 तक जनवरी से प्रत्येक ब्लाकों मे ब्लाक अध्यक्षों के अगुवाई मे यात्रा निकाल कर केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर किया गया, मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्माजी गांधी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम प्रत्येक ब्लाकों से भारत जोड़ों न्याय यात्रा जिला कॉंग्रेस कार्यालय पहुची, वहां सेवा दल जिला अध्यक्ष कैशलेस पाठक द्वारा ध्वज वंदन कर कार्यक्रम की शुरूवात किया गया, इस बाद जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड के अगुवाई में भारत जोड़ों न्याय यात्रा रॉबर्ट्स गंज शहर के बढ़ौली चौक, मेन चौक, धर्मशाला चौक, चंडी होटल महिला थाना सहित शहर के विभिन्न जगहों पर भारत जोड़ों न्याय यात्रा राम धुन बजाकर निकाला गया, कार्यक्रम का समापन नगर पालिका स्थिति गाँधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने कहा कि राहुल गाँधी न्याय यात्रा के जरिये गरीब, मजदूर, युवा, किसान, कर्मचारियों के हक के लिए सडकों पर पैदल यात्रा कर रहे हैं, बीजेपी सरकार मे महंगाई बेरोजगारी चरम पर है, किसान बेहाल है, छात्रों के मुद्दे पर भी बीजेपी मौन है, शहर कॉंग्रेस, ब्लाकों कॉंग्रेस, सेवा दल, युवा कॉंग्रेस महिला कॉंग्रेस देनप कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा मे चढ बढ़ कर भाग लिए, यूपी कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार मे राहुल गाँधी के बढ़ती लोकप्रियता और यात्रा मे लोगों का मिलता अपार समर्थन से घबराई हुई है, बीजेपी सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर सत्ता हासिल करना चाहती हैं, आगामी लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी, पूर्व प्रदेश सचिव कमलेश ओझा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी हर मुद्दे पर फेल है, प्रदेश सचिव जितेन्द्र पासवान ने कहा कि बीजेपी बीजेपी जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती हैं,शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने अब अंगड़ाई ले लिया है 2024 मे बीजेपी की बिदाई तय है।
उक्त मौके पर फरीद अहमद, राजेश द्विवेदी, जगदीश मिश्रा, सेवा दल अध्यक्ष कैशलेस लेस पाठक, महिला कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे, प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा, बृजेश तिवारी, आशुतोष दुबे, विनोद तिवारी, विनय कांत चौबे, नागेश मणि पाठक,बेबी सिंह, लल्लू राम पांडे,, अमरेश देव पांडे, प्रस, गोपाल पाठक, शशांक मिश्रा,जितेंद्र पांडे, प्रदीप चौबे बाबूलाल च्ंदपां, निगम मिश्रा, दया शंकर पांडे, तंरइंसप पांडे, बेद ंहतींतप, राधेश्याम पटेल, मृदुल मिश्रा, शीतला पटेल, सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।