वर्तमान दौर में कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक- एस के द्विवेदी

Spread the love

अनपरा, सोनभद्र । लैंको अनपरा पावर के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर 2022 को 130 प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र वितरण किया गया । प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के एस के द्विवेदी वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मानव संसाधन लैंको रहे। द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान दौर में कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक है । लैंको का प्रयास है कि अधिक से अधिक निकटवर्ती क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें । 

आसपास के स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा नहीं होने के कारण यहां के छात्र कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं । लैंको द्वारा इसको ध्यान मे रखते हुए लोगों ने सीएसआर के तहत विभिन्न कार्यक्रम शुरू किया है ।  विभिन्न स्कूलों मेरिट के आधार पर 130 छात्रों का चयन कर उन्हें 10 सप्ताह का प्रशिक्षण  आइसेकी सेंटर दिया गया। इस दौरान छात्रों में काफी उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया तथा सारे छात्र द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल रहे । प्रशिक्षण प्रमाण पत्र  पाकर छात्र  काफी खुश नजर आ रहे थे। इस कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन आ इसेकी के संचालक संजीव श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.