एसईसीएल मुख्यालय में कंपनी संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

Spread the love

विलासपुर। मंगलवार को सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा की अध्यक्षता में एसईसीएल संचालन समिति की बैठक का आयोजन मुख्यालय बिलासपुर के इन्दिरा विहार स्थित बिलासपुर भवन में किया गया।

बैठक में निदेशक (वित्त)  जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना )  एस.एन. कापरी,​ निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या, संचालन समिति के सम्माननीय सदस्य सर्वश्री नाथूलाल पाण्डेय (एचएमएस),  हरिद्वार सिंह (एटक),  सुजीत कुमार सिंह (बीएमएस),  गोपाल नारायण सिंह (एसकेएमसी), वीएम मनोहर (सीटू),  एके पाण्डेय (सीएमओएआई) एवं विभिन्न विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे। बैठक में कंपनी के कार्यसंचालन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक शुरू होने से पहले आज सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशकगण एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा त्रैमासिक ई-पत्रिका “अभिमन्यु”  के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया। ई-पत्रिका में कोयला उद्योग से जुड़े विभिन्न विषय – उत्पादन, तकनीक, सुरक्षा एवं अन्य विषयों जैसे वित्त, मानव संसाधन, सम-सामयिकी आदि पर एसईसीएल के कर्मियों द्वारा लिखे गए आलेखों को समाहित किया गया है। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर “अभिमन्यु”  की संपादकीय टीम भी उपस्थित रही।  

बैठक के अंत में इसी महीने सेवानिवृत होने जा रहे एसईसीएल निदेशक (कार्मिक)  देबाशीष आचार्या का सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशकगण एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.