*चहनियाँ।चंदौली*क्षेत्र में दुर्गा पूजा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रहा है । शुक्रवार को भव्य पूजा पंडाल बनाने का कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया । वही शिव मन्दिर पर छात्र संगठन सृजन परिवार की बैठक गुरुवार की शाम को सम्पन्न हुई । जिसमें श्री श्री दुर्गा पूजनोत्सव के पदाधिकारियों का गठन हुआ ।
क्षेत्र में इस वर्ष दुर्गा पूजनोत्सव की तैयारी धूमधाम से किया जा रहा है । रमौली,पपौरा,हरधन,मारूफपुर,मोहरगंज,बलुआ में परंपरागत ढंग से पूजनोत्सव मनाने के पंडाल का निर्माण स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शुरू हो गया है । वही शुक्रवार को चहनियाँ शिव मंदिर पर भी पंडाल निर्माण का कार्य कलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा पूजन अर्चन के साथ शुरू हुआ । वही गुरुवार की देर शाम को संरक्षक उदय प्रताप सिंह”पप्पू”,अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ,उपाध्यक्ष शिवलाल जायसवाल,महामंत्री आनन्द सिंह, कोषाध्यक्ष जयशंकर जायसवाल व सदस्य गण पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव,रामजी मोदनवाल,भानु प्रताप यादव,अजय सिंह,आलोक जायसवाल,संजय गुप्ता,जयप्रकाश यादव,प्रधानपति सतीश गुप्ता को बनाया गया है । इस दौरान जयशंकर जायसवाल ने बताया कि पंडाल बनाने का कार्य कलकत्ता के कारीगरों द्वारा शुक्रवार को पूजन अर्चन करके शुरू करा दिया गया है । दो साल लॉकडाउन के बाद इस वर्ष दुर्गा पूजा समारोह में भव्य झांकी निकाली जायेगी ।