कलेक्टर सिंगरौली ने दिलाई सतर्कता की शपथ

Spread the love

 सोनभद्र, सिंगारौली/ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड  में दिनांक 26 अक्टूबर से 1  नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाइयों में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संदेश दिया जा रहा है ।एनसीएल जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है । इसी क्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एनसीएल सतर्कता विभाग के समन्वय में गुरुवार को जिला सभागार में  कलेक्टर सिंगरौली  राजीव रंजन मीणा, आईएएस ने उपस्थित सभी को सत्यनिष्ठा की सपथ दिलाई l इस अवसर पर कलेक्टर सिंगरौली ने सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी को व्यक्तिगत जीवन में अपनाने पर जोर दिया।एनसीएल की सभी परियोजनाएँ अपने आस पास के क्षेत्र के लोगों को भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रामसभाओं का आयोजन कर रही हैं ।
इसी के तहत एनसीएल की सतर्कता टीम द्वारा बिरकुनियाँ में , झिंगुरदा क्षेत्र द्वारा ग्राम सभा चुरकी में , बीना क्षेत्र द्वारा  घरसड़ी में तथा ककरी क्षेत्र द्वारा ककरी ग्रामपंचायत में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया और लोगों को भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जागरूक किया गया । ग्राम सभा चुर्की में डीएवी झिंगुरदा के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया ।एनसीएल की अमलोरी,ब्लाक बी , बीना, झींगुरदा इत्यादि परियोजनाओं में हितधारकों/ वेंडर के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके सुझावों को भी नोट किया गया जिससे दिन प्रतिदिन के क्रियाकलापों में पारदर्शिता को बढ़ाया जा सके ।
खड़िया क्षेत्र में भी ग्राहकों एवं अन्य वेंडर(हितधारकों) के साथ बैठक की गयी और उनकी समस्याओं के निवारण के साथ ही आवश्यक सुझाव भी मांगे गए ।
विद्यालय निभा रहे हैं सक्रिय भूमिका
एनसीएल के विद्यालयों के विद्यार्थी सतर्कता के संदेश के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली बच्चों में नैतिकता, मेहनत व ईमानदारी जैसे गुणों का विकास करने के उदेश्य से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिससे  बच्चों में बचपन से ही भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में काम करने का बोध विकसित हो सके ।
इसके तहत डी ए वी दूधीचुआ के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, एसएसएम झिंगुरदा में निबंध लेखन, ब्लॉक-बी में चित्रकला और निबंध लेखन,  कृष्णशिला क्षेत्र द्वारा अम्बेडकर विद्यालय स्लोगन व अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं ।सरस्वती विद्या मंदिर व डीएवी ककरी में ड्राइंग और निबंध  लेखन प्रतियोगिता आयोजन किया गया ।इसी तारतम्य में  एनसीएल कर्मियों के लिए एनएससी जयंत में  चित्रकला प्रतियोगिता, कृष्णशिला  व खड़िया क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगिताएँ,  बीना परियोजना में निबंध लेखन, निगाही में साइकिल रैली, सीडब्ल्यूएस जयंत में प्रश्नोत्तरी , अमलोरी क्षेत्रमें कर्मचारी निबंध लेखन, नारा और वाद-विवाद इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
साथ ही एनसीएल अमलोरी क्षेत्र में  सतर्कता वैन के माध्यम से ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.