कोल इंडिया लिमिटेड को मिला देव उलरिच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड

Spread the love

आसनसोल। कोल इंडिया लिमिटेड को एक मार्च  को कोलकाता में आयोजित 23वीं अंतर्राष्ट्रीय एचआर कॉन्फ्रेंस मे हुये एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित आईआईएसडबल्यूबीएम-डेव उलरिच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड “सर्वश्रेष्ठ समावेशी कार्यस्थल पुरस्कार 2023” की श्रेणी में प्रदान किया गया।  विनय रंजन, निदेशक (पी एंड आईआर) कोल इंडिया लिमिटेड ने दुनिया के नंबर 1 प्रबंधन गुरु, प्रोफेसर डेव उलरिच से पुरस्कार प्राप्त किया। कोल इंडिया लिमिटेड को व्यावसायिक सफलता के एक हिस्से के रूप में समावेशिता को महत्व देने के लिए पुरस्कृत किया गया है। 

इस अवसर पर बोलते हुए,  रंजन ने सीआईएल की कार्यस्थल समावेशिता की मौजूदा प्रवृत्ति पर प्रकाश डाला, जिसमें महिलाओं की अधिक संख्या, विविध वर्गों के लोग, दिव्यांगजन से लेकर सामुदायिक हितधारक तक शामिल है। जिसने देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होकर एक मजबूत कर्मचारी आधार का निर्माण किया है। कार्यक्रम मे, इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मेटालिक्स, लार्सन एंड टुब्रो, इंडियन ऑयल जैसे उद्योग से शीर्ष मानव संसाधन पेशेवरों/सीएचआरओ और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान जैसे कि कॉर्नेल यूनिवर्सिटी यूएसए, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एचईसी पेरिस, और न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिगण शामिल थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.