एनसीएल की शानदार मेजबानी में हुआ कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 का भव्य आगाज़

Spread the love

खेल संस्कृति को बढ़ावा एनसीएल की कार्य पद्धति का अहम अंग- डॉ अनिंद्य सिन्हा

बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 का भव्य आगाज़ हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक 21 से 23 सितंबर 2022 तक चलेगी। उदघाटन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों का एनसीएल में स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और खेलभावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्पादन व प्रेषण के साथ ही एनसीएल प्रबंधन, कर्मियों के स्वास्थ्य, खुशहाली व समग्र विकास को भी प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार खेल-कूद संबंधी आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल एस एस हसन, महाप्रबंधक, अमलोरी क्षेत्र सतीश झा, क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण, परियोजना के विभागाध्यक्ष, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य, क्षेत्रीय श्रमिक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

इस टूर्नामेंट में कोल इंडिया सहित इसकी सभी अनुषंगी कंपनियों से पुरुष व महिला दोनों ही वर्गों में 95 खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं| यह प्रतियोगिता टीटी के अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुरूप तथा राष्ट्रीय स्तर के रेफ़री की देखरेख में सम्पन्न हो रही है। प्रतियोगिता के विधिवत संचालन के लिए अमलोरी कल्याण मंडप को बेहतरीन तरीके से तैयार गया है जहां पर दूधिया रोशनी की चकाचौध देखते ही बनती है। प्रतियोगिता के दौरान आयोजित लीग मैच के लिए पूल ए में एसईसीएल, एनसीएल, सीसीएल, सीआईएल व एमसीएल तथा पूल बी में सीएमपीडीआईएल, डबल्यूसीएल, एससीसीएल, ईसीएल तथा बीसीसीएल की टीमें खेल रही हैं। टीम चैम्पियनशिप के साथ ही पुरुषों व महिलाओं तथा वेटरन वर्ग(45 वर्ष से अधिक) के लिए ओपन एकल व युगल श्रेणी में भी मैच खेले जा रहे हैं|  वर्ष 2018-19 के बाद कोविड के चलते यह प्रतियोगिता बंद हो गयी थी, जिसके पुनः प्रारम्भ होने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.