सीएमपीडीआई द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के तहत वाद-विवाद और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

रांची,: सीएमपीडीआई ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के प्रस्तावना के रूप में रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों तथा कर्मचारियों के बच्चों के लिए दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। ‘‘भ्रष्टाचार से निपटने में प्रौद्योगिकी का उपयोग’’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता और ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

सीएमपीडीआई 28 अक्टूबर, 2024 से 3 नवम्बर, 2024 तक ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 मनाएगा। इस दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, और ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता जैसे कई आंतरिक/घरेलू और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित होंगे।

सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक, ग्राम सभा और वॉकथॉन जैसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी), नई दिल्ली के निर्देशानुसार ‘‘निवारक सतर्कता’’ पर 16 अगस्त, 2024 से 15 नवम्बर, 2024 तक तीन महीने का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें क्षमता निर्माण, सुधार उपायों का कार्यान्वयन, दिशा-निर्देशों का अद्यतनीकरण, और गतिशील डिजिटल उपस्थिति जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.