सीएमडी एनसीएल ने किया निगाही परियोजना का दौरा

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली/ गुरुवार को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी भोला सिंह ने निगाही परियोजना का दौरा किया। इस दौरान श्री भोला सिंह ने निगाही क्षेत्र में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होने परियोजना में निर्माणधीन फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफ़एमसी) से संबन्धित आरओआर व आवासीय परिसर में डीएवी स्कूल- निगाही का विस्तारीकरण, परियोजना के अन्य भागों का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों का गुणवत्ता एवं समयबद्ध तरीके से निष्पादन हेतु  व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान निगाही परियोजना के महाप्रबंधक हरीश दुहन एवं उनकी टीम उपस्थित रही। साथ ही एनसीएल मुख्यालय से सीएमडी एनसीएल के तकनीकी सचिव दीपक सक्सेना भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि वर्ष 2023–24 में एनसीएल की निगाही परियोजना को 22.50  मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण से अधिक का का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से अभी तक परियोजना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15.61 मिलियन टन कोयला उत्पादन व 15.29 मिलियन टन कोयले का प्रेषण कर लिया है। इसके साथ ही अधिभार हटाव में भी परियोजना ने इस वर्ष के 73.50 मिलियन क्यूबिक मीटर के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 55.15 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.